Pawan Singh और Ritesh Pandey के कौन से गाने कर रहे हैं धमाका ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Dec 2022 09:38 PM (IST)
भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार रितेश पांडे का कोई भी गाना हो वह चाहे सुपर रोमांटिक हो या दर्द भरा उसके वीडियो को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. यूट्यूब पर तो इन दोनों ही सितारों के गाने हमेशा ट्रेंडिंग में होते हैं. यही हाल इन दोनों के हाल ही में रिलीज हुए गानों का भी है. कौन से है पवन सिंह और रितेश के वो लेटेस्ट गाने जो इस हफ्ते कर रहे हैं जबरदस्त ट्रेंड जानिए इस वीडियो में.