Salman Khan और Madhuri की कौनसी फिल्म से शुरू हुआ 100 करोड़ क्लब ? |Independence Day Spl | ENT LIVE
ABP News Bureau | 15 Aug 2022 04:34 PM (IST)
Rajshri Production के बैनर तले बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के 28 साल हो गए हैं...इस फिल्म में Salman Khan और माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit की जोड़ी ने ऐसा कमाल किया था कि देश ही नहीं, उन्होंने दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था...फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुएय किए थे..