Pathaan Public Review : Shahrukh Khan की फिल्म एक बार नहीं 4 -5 बार देखेंगे फैंस
Varsha Rai | 25 Jan 2023 11:00 PM (IST)
एक लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान रिलीज हो गई है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीम ENT Live पहुंची इस ग्रैंड फिल्म के मॉर्निंग शो पर और फिल्म देखने आई पब्लिक से जाना कि कैसी लगी उन्हें पठान. क्या था Pathaan को लेकर जनता का रिएक्शन ? कितनी धांसू रही सलमान खान की फिल्म में एंट्री ? देखिए इस Public Reaction वीडियो में.