Khakee:The Bihar Chapter Review: Karan Tacker बने Honest Officer लेकिन Avinash Tiwary ने जीता दिल? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 12 Jan 2023 12:55 PM (IST)
नीरज पांडेय बतौर क्रिएटर ऐसी ही एक वेब सीरीज लेकर आए हैं जिसमें बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच की जंग को दिखाया गया है. यह वेब सीरीज आईपीएस अफसर अमित लोधा की कहानी है, जिसकी पोस्टिंग बिहार में होती है और वह किस तरह से गैंगस्टर्स से मुकाबला करता है. यह वेब सीरीज आईपीएस अफसर अमित लोधा की किताब बिहार डायरीज पर बेस्ड है. तो क्या ये बिहार की कहानी है Convincing ? Karan Tacker बने Honest Officer लेकिन Avinash Tiwary ने कैसे जीता दिल? जानिए हमारे इस Review में.