UP Sir Update: घुसपैठियों के खिलाफ देश में पहली बार इतना बड़ा एक्शन! | SIR Controversy
वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण में बड़ी ख़बर ये है कि चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में SIR की तारीख फिर बढ़ा दी है। सबसे बड़ी मोहलत सबसे बड़े राज्य यूपी को ही दी है। ..इसकी पूरी डिटेल आगे देंगे। चुनाव सुधार पर आज से राज्यसभा में भी चर्चा शुरू हो गई। लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा..कि देश का सिस्टम अब दिन में नहीं, रात में भी टॉर्च जलाकर घुसपैठियों को ढूंढ रहा है। ..मैं बात योगी सरकार के ऑपरेशन टॉर्च की कर रही हूं। टॉर्च की रोशनी में यूपी पुलिस इन दिनों पूरे यूपी में घुसपैठियों को ढूंढ रही है। ये चुनाव आयोग के पैरेलल यूपी सरकार का खुद का वोटर शुद्धिकरण अभियान चल रहा है। .. घुसपैठ का मुद्दा बीजेपी का चुनावी ट्रेड मार्क रहा है। यूपी में चुनाव से 400 दिन पहले से ही उस ट्रेड मार्क को जमीन पर आजमाया जा रहा है, जिसे दिल्ली से भी ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। ..फोर-D फॉर्मूले पर चलकर योगी सरकार ने घुसपैठियो को चुन-चुनकर निकालने का जो फॉर्मूला चला है..आज उसी का विश्लेषण हम करने जा रहे हैं। वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण में बड़ी ख़बर ये है कि चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में SIR की तारीख फिर बढ़ा दी है। सबसे बड़ी मोहलत सबसे बड़े राज्य यूपी को ही दी है। ..इसकी पूरी डिटेल आगे देंगे। चुनाव सुधार पर आज से राज्यसभा में भी चर्चा शुरू हो गई। लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा..कि देश का सिस्टम अब दिन में नहीं, रात में भी टॉर्च जलाकर घुसपैठियों को ढूंढ रहा है। ..मैं बात योगी सरकार के ऑपरेशन टॉर्च की कर रही हूं। टॉर्च की रोशनी में यूपी पुलिस इन दिनों पूरे यूपी में घुसपैठियों को ढूंढ रही है। ये चुनाव आयोग के पैरेलल यूपी सरकार का खुद का वोटर शुद्धिकरण अभियान चल रहा है। .. घुसपैठ का मुद्दा बीजेपी का चुनावी ट्रेड मार्क रहा है। यूपी में चुनाव से 400 दिन पहले से ही उस ट्रेड मार्क को जमीन पर आजमाया जा रहा है, जिसे दिल्ली से भी ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। ..फोर-D फॉर्मूले पर चलकर योगी सरकार ने घुसपैठियो को चुन-चुनकर निकालने का जो फॉर्मूला चला है..आज उसी का विश्लेषण हम करने जा रहे हैं।