कैसा है Yograj और Yuvraj Singh का रिश्ता?
eveningdesk | 31 Aug 2024 06:02 PM (IST)
Bibi Rajni एक Punjabi Film है जिसमें Roopi Gill, Yograj Singh, Gurpreet Ghuggi, Jass Bajwa नजर आने वाले हैं. हाल ही में Movie की Cast के साथ Interview हुआ जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में बताया. इस दौरान Yograj Singh ने अपने बेटे Yuvraj Singh के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब Yuvraj को Cancer था तब उनके पास call आया था तब उन्होंने Yuvraj को काफी Motivate किया. उन्होंने बताया कि उस समय Yuvraj से यही कहा था कि World Cup लेकर ही घर आना. इसके साथ उन्होंने अपनी Personality के बारे में भी बताया. कैसा है Yograj और Yuvraj Singh का रिश्ता?