AatmaHaram Interview: Horror-Comedy Romance,जब Fame की भूख बुला लाई भूत और Influencer की जिंदगी बन गई Funny
अमित भाटिया | 01 Dec 2025 05:06 PM (IST)
“Horror-Comedy Romance” एक funky thriller है जिसमें social media का unique twist है। कहानी एक random influencer के around घूमती है, जो Famous होने के लिए किसी भी हद तक जाता है।
उसके जीवन में अचानक एक भूत या भूतनी की entry होती है, जो उसकी life और followers के number दोनों पर असर डालती है।
फिल्म में fresh talent, no budget director और तगड़ा horror element है, जिसे comic और romantic twist के साथ पेश किया गया है।
दिल्ली की Spooky Locations में shoot हुई यह कहानी दिखाती है कि social media की शक्ति और उसकी गलत इस्तेमाल की संभावनाएं किस तरह इंसानों के जीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
प्यार, पैसा और fame की लालसा के बीच, यह फिल्म viewers को हंसाने, डराने और सोचने पर मजबूर करती है।