Diljit Dosanjh की फिल्म Jogi ने दिखाया सिखों का दर्द, क्या Netflix पर आई एक अच्छी थ्रिलर? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 22 Sep 2022 07:59 PM (IST)
Ali Abbas Zafar एक बार फिर से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस बार ये धमाल बड़े स्क्रीन पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर. अली ने जब Tandav बनाई थी तो जमकर सोशल मीडिया पर तांडव हुआ था. ये सीरीज एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. अब अली जोगी लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Diljit Dosanjh की ये फिल्म कैसी है जानने के लिए देखें ये रिव्यु.