Salman Khan Birthday: सलमान के घर के बाहर जमा हुए फैंस | Ground Report
एबीपी न्यूज़ | 27 Dec 2020 04:55 PM (IST)
सलमान खान हर साल अपने घर की बाल्कनी से हजारों फैन्स का अभिवादन करते हैं, मगर इस बार घर के बाहर हिंदी और अंग्रेजी में बोर्ड लगाकर लोगों से घर के पास न जमा होने और कोविड को देखते हुए अपना ख्याल रखने की अपील की है. पिछले 9 महीनों में सलमान ने अपना अधिकांश वक्त पनवेल स्थित फार्म हाउस में बिताया है, जहां वो अपने ही गाये दो गानों की शूटिंग, कोरोना वारियर्स की आर्थिक मदद के लिए एक कंसर्ट कर चुके हैं. बाद में सलमान के दो ड्राइवर और दो कुक को भी कोरोना हो गया था.