सामने आया Reem Shaikh की 'Gul Makai' का प्रोमो
ABP News Bureau | 09 Jan 2020 08:58 PM (IST)
रीम शेख एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. वह सितंबर 2018 से ज़ी टीवी पर तुझसे है राबता में कल्याणी मल्हार राणे की भूमिका निभा रही हैं. गुल मकई एक आगामी भारतीय जीवनी नाटक है, जिसका निर्देशन एच.ई. अमजद खान ने किया है. फिल्म एक पाकिस्तानी किशोरी, लड़की-शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, मलाला यूसुफजई के जीवन और संघर्ष पर आधारित है.