Salman Khan & Mom Bhagyashree का Romance देख हैरान थीं Avantika? Mithya 2 में होगा कैसा अवतार?
अमित भाटिया | 24 Oct 2024 05:26 PM (IST)
हाल ही में हमारी Avantika Dasani से दिलचस्प बातचीत हुई. वह Bhagyashree की बेटी हैं, जिन्होंने 'Maine pyar Kiya’ फिल्म में Role निभाया है. उन्होंने 'Maine Pyar Kiya' फिल्म के बारे में बात की. साथ ही साथ यह भी बताया कि उन्होंने 'Maine Pyar Kiya’ फिल्म कब देखी थी. उन्होंने वह पल भी साझा किया जब उन्होंने पहली बार 'Maine Pyar Kiya’ फिल्म देखी थी. इसके अलावा जब उनके Parents ने फिल्म देखी तो उनका क्या Reaction था. उन्होंने Nepotism के बारे में भी बात की. अपने परिवार के साथ बिताए पलों के बारे में भी बताया. Avantika ने अपने स्कूल टाइम के बारे में भी बात की.