Asad Ahmed और Vikas Dubey Encounter जैसी बॉलीवुड में बनीं 5 बड़ी फिल्में
Varsha Rai | 14 Apr 2023 09:57 AM (IST)
कानपुर में हुए विकास दुबे के एनकाउंटर से लेकर झांसी के पारिछा डैम के पास हुए Atiक्यू Ahmad के बेटे Asad Ahmad के Encounter के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये बहस होने लगी थी कि पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज़ में ये एनकाउंटर किया है.ट्विटर पर कुछ लोगों ने #VikasDubeyEncounter और #asadahmedencounter के नाम से इस बारे में ट्विट्स भी किए.अब जब एनकाउंटर की बात हो और बॉलीवुड फ़िल्मों की बात न हो तो ऐसा कैसे हो सकता है.चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही हिंदी फ़िल्मों के बारे में जो एनकाउंटर पर बनीं हैं.