PM Modi Oath Ceremony: Rajnath Singh ने मोदी 3.0 कैबिनेट में ली मंत्री पद की शपथ | NDA | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jun 2024 08:37 PM (IST)
राजनाथ सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. राजनाथ सिंह पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे. लखनऊ से नवनिर्वाचित सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ होने के पांच दिन बाद भारत को नई सरकार मिल गई है. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की है. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली. तीसरे नंबर पर अमित शाह शपथ ग्रहण करने पहुंचे. 2019 में भी शपथ ग्रहण करने का क्रम यही रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं.