PM Modi Oath Ceremony: Chirag Paswan ने इस खास अंदाज में ली मंत्री पद की शपथ | NDA | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jun 2024 10:35 PM (IST)
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान पहली बार मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में मंत्री बने हैं. रविवार (09 जून) को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. चिराग पासवान के पास कौन सा विभाग होगा यह अभी साफ नहीं हुआ है. नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. नरेंद्र मोदी (73) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.