जनता ने एक स्वर से ‘कमल’ के निशान पर मुहर लगाकर PM Modi के काम पर विश्वास जताया: JP Nadda
ABP News Bureau | 11 Nov 2020 09:27 PM (IST)
जेपी नड्डा ने कहा, “कल सम्पन्न हुआ चुनाव केवल बिहार के चुनाव नहीं थे, ये लद्दाख से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक, गुजरात और मध्यप्रदेश से लेकर मणिपुर तक के उपचुनाव भी थे. इन चुनावों में बिहार समेत जिस तरह की जीत भारत की और बिहार की जनता ने दी है, उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद.”