Lok Sabha Election 2024 : पीएम का राजा-महाराजाओं वाला दांव पर राहुल गांधी पर पड़ेगा भारी? | Congress
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Apr 2024 09:32 AM (IST)
राजनीति और युद्ध में टाइमिंग बहुत मायने रखती है..एक बार फिर ये बात सही साबित होती नजर आ रही है..कर्नाटक के बेल्लारी में एक रैली के दौरान राहुल गांधी नेे राजा महाराजाओं का जिक्र करते हुए अपनी बात कही थी.. राहुल के इसी बयान को बीजेपी ने राजपूतों का अपमान करार देते हुए... कांग्रेस से माफी की मांग कर दी.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चार रैलियां की..पहली ही रैली में कांग्रेस पर तुष्टिकरण का इल्जाम लगाते हुए करारा हमला बोला..बात निकली तो कैसे नवाबों और मुगलों से होते हुए औरंगजेब तक पहुंची.. ये रिपोर्ट देखिए ।