Budget 2021 | क्या इस बजट से किसान खुश होंगे? जानिए सर्वे में क्या है जनता की राय | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 01 Feb 2021 11:51 PM (IST)
सरकार के इस पहले बजट से देश को तमाम उम्मीदें थीं. खासकर मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को. इस बजट से लोगों की उम्मीदें पूरी हुईं या नहीं? क्या देश की जनता इस बजट से संतुष्ट है? क्या इस बजट से देश के आम आदमी की जेब भरेगी या फिर खर्च बढ़ेगा? महंगाई से निपटने में ये बजट कितना कारगर साबित होगा ? आने वाले साल में इस बजट का आपनी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ेगा? इन तमाम सवालों को लेकर हमने देश की आम जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. C-वोटर ने इसे लेकर एक Snap Poll किया है.