Budget 2020 से Consumer को क्या मिला? देखिए
ABP News Bureau | 01 Feb 2020 10:54 PM (IST)
Budget 2020 को कन्ज्यूमर, बॉरोअर और सेविंग करने वालों की नजर से देखिए...और समझिए कि सरकार ने उन्हें क्या दिया...हमारी इस रिपोर्ट में आप सरकार के न्यू रिफॉर्म के बारे में भी जान पाएंगे. जिस तरह सरकार ने आम उपभोक्ता के लिए टैक्स स्लैब में विकल्प दिये हैं...उसी तरह बिजली के क्षेत्र में भी उपभोक्ता को ऑप्शन दिये गये हैं..उपभोक्ता अपने घर में स्मार्ट मीटर लगा सकता है.. अपनी मर्जी से बिजली सप्लाइर को चुन सकता है. बिजली की कीमत के आधार पर कंपनी चुन सकता है. किसानों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की नई सुविधा दी गई है. जल्द खराब होने वाले सामान के लिए रेल में विशेष वातानुकुलित डिब्बे होंगे.