MahaKumbh 2025 में कैसे मिलेगी e-Pass Facility? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 14 Jan 2025 05:40 PM (IST)
महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है और up सरकार द्वारा श्रदालुओं को कई अलग-अलग सुविधा दी जा रही है। जिसमे से एक है e pass online booking की सुविधा। लेकिन आखिर ये सुविधा क्या है? इसमें कैसे आप online apply कर सकते हैं? और इसके साथ ही इसमें किन documents की जरूरत पड़ेगी ? इसके साथ ही जानतें हैं की सरकार ने कितने रंग के e-pass निकालें हैं? इस प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण documents की जरूरत होगी, जैसे कि पहचान पत्र (Aadhaar card, voter ID, etc.), यात्रा का उद्देश्य, और अन्य basic जानकारी जो आपको Application में भरनी होती है। For More Details Follow | Paisa Live