Ground Report: मोबाइल प्लान महंगे होने पर क्या बोली जनता ? देखिए
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 11:58 AM (IST)
टेलिकॉम कंपनियों के एक साथ दाम भड़ाने को लेकर अब सबसे बड़ा सवाल है कि इन कंपनियों के घाटे का नुकसान देश की जनता क्यों करे? इन बातों पर सरकार की चुप्पी क्यों है. TRAI इस मामले में दखल क्यों नहीं दे रही है. दरअसल, टेलिकॉम कंपनियों ने सितंबर तिमाही में सरकार को भारी घाटा दिखाया है. वोडा-आईडिया ने 50,921 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. वहीं एयरटेल ने 23079 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. वहीं जियो ने 990 करोड़ का मुनाफा दिखाया है.