Budget 2021 पर Aaditya Thackeray की राय- यह चुनावी बजट है
ABP News Bureau | 01 Feb 2021 08:48 PM (IST)
केंद्र सरकार के बजट को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने चुनावी बजट करार दिया है. ABP News से खास बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां पर ज्यादा पैसों का आवंटन सरकार की ओर से किया गया है. जबकि जो राज्य सबसे ज्यादा टैक्स केंद्र को देता है. महाराष्ट्र के लिए इस बजट में कुछ खास देखने नहीं मिलता सरकार को उम्मीद थी की टूरिज्म,एजुकेशन,हेल्थ जैसे सेक्टर में सरकार कुछ कदम उठाएगी और महाराष्ट्र को इससे फायदा होगा. लेकिन ऐसा देखने नहीं मिला बजट के बाद आदित्य ठाकरे से बात की संवाददाता रौनक कुकड़े ने.