बढ़ती बेरोजगारी और गिरती GDP पर क्या बोले Baba Ramdev ? देखिए | Budget 2020
ABP News Bureau | 02 Feb 2020 05:07 PM (IST)
बजट पर एबीपी न्यूज ने योगगुरु बाबा रामदेव से खास बातचीत की है. उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी और गिरती GDP पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी पतंजलि पर हुए विवाद पर भी बोला. बाबा रामदेव ने कहा कि पिछले दिनों बायकॉट पतंजलि ट्रेंड करने लगा. ऐसा क्यों हुआ? मैंने क्या किया? मैंने सभी धर्म-समाज का भला किया है.