'केवल खर्च और बचत से देश आगे नहीं बढ़ेगा, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है'- Baba Ramdev | Jan Man Dhan
ABP News Bureau | 02 Feb 2020 05:27 PM (IST)
बजट पर एबीपी न्यूज ने योगगुरु बाबा रामदेव से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि हमारा देश बाजार नहीं, परिवार है. मैं उपभोक्तावाद का पक्षदर नहीं हूं. जिनता सेविंग होगा उतना बेहतर है. प्रकृति की रक्षा करनी होगी. बजट में इसका भी ख्याल रखा गया है. बाबा रामदेव ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर कहा कि मैं सेविंग के पक्ष में हूं. सेविंग करने से सस्टेनेबल ग्रोथ होती है. मैं उपभोक्तावादी नहीं हूं और न ही मैं इसका पक्षधर नहीं हूं. केवल खर्च और बचत से देश आगे नहीं बढ़ेगा. प्रोडक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है. हमारी उपज दोगुनी-तीन गुनी कैसी हो यह सोचना होगा. डेयरी, बागवानी को बढ़ावा देना होगा.