'बजट में बहुत लंबाई थी, जीरो गहराई थी..$5 Trillion Economy जुमलेबाजी'- Abhishek Singhvi | Budget 2020
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 02:57 PM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश कर दिया है. इस बार बजट में टैक्स स्लैब को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. विरोधियों ने इस बजट को खोखला बताया है. एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम 'जन मन धन' में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा है कि बजट की लंबाई बहुत थी, गहराई जीरो थी. साथ ही उन्होंने सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को जुमलेबाजी बताया है.