घंटी बजाओ: लोन की ब्याज दरों पर अब बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
ABP News Bureau | 07 Dec 2018 07:00 AM (IST)
सस्ते में पैसा लेकर जनता को महंगा कर्ज देने वाले बैंकों का सच 9 अक्टूबर की रिपोर्ट में हमने दिखाया । आवाज उठाई कि आरबीआई को निर्देश जारी करना चाहिए कि घटे हुए ब्याज का फायदा कर्ज लेने वाले आम आदमी को बैंक तुरंत दें । बैंक तय रेट से ज्यादा ब्याज ले रहे हैं तो इस दिशा में ठोस कदम उठाए । नई व्यवस्था बनाए । हमारी आवाज को आपने जोरदार घंटी बजाकर समर्थन दिया । तो तस्वीर अब बदलती दिख रही है ।