Sheikh Hasina Death Penalty: शेख हसीना के पास क्या हैं विकल्प? INSIDE STORY | ABPLIVE
एबीपी लाइव | 18 Nov 2025 07:20 PM (IST)
16 नवंबर 2025 को बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने ousted प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके पूर्व गृह मंत्री असदुज्ज़मान ख़ान कमाल को, अनुपस्थिति में, “क्राइम्स अगेंस्ट ह्यूमैनिटी” के लिए मौत की सज़ा सुनाई। यह केस अगस्त 2024 में हुए छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक विद्रोह पर हुए दमन से जुड़ा है, जिसने हसीना की अवामी लीग सरकार को गिरा दिया था। ट्रिब्यूनल ने हसीना को तीन आरोपों में दोषी पाया—हिंसा भड़काने, हत्याओं के आदेश देने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सैन्य बल के सीधे इस्तेमाल के लिए।