AR Rahman सीखिए कुछ Shaan और Sonu Nigam से ! Oscar विजेता के मुंह से ऐसी बात शोभा नहीं देती!
एबीपी लाइव | 18 Jan 2026 07:38 PM (IST)
सोचिए, जब आप रिज़ाइन करके किसी नए ऑफिस में जाते हैं— तो वहाँ मन नहीं लगता। नया माहौल होता है, नए लोग होते हैं। पुराने दोस्त साथ नहीं होते। हर दिन खुद को साबित करना पड़ता है। ऐसे में पुराने ऑफिस की याद आना बिल्कुल स्वाभाविक है। लेकिन क्या इसका मतलब यह होता है कि आप अपने नए ऑफिस को यह कहें— “ये जगह बेकार है… यहाँ मुझे वेलकम नहीं किया गया… शायद इसकी वजह कम्युनल है? नहीं न? अगर जवाब “हाँ” होता, तो शायद आप ए.आर. रहमान होते।