गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचारियों को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है. फरार पुलिस निरीक्षक और उसकी टीम पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया, जिसके कुछ देर बाद ही लक्ष्मी सिंह चौहान ने मेरठ की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. एक छापेमारी के दौरान बरामद की गई राशि से 70.2 लाख रुपये के गबन का आरोप लगने के बाद चौहान अपनी टीम के साथ फरार चल रही थी. चौहान के साथ ही उनकी टीम में शामिल छह अन्य पुलिसकर्मियों पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.


लगभग एक महीने पहले दबोचे गए एटीएम लुटेरों से बरामद करीब डेढ़ करोड़ की रकम में से 70 लाख का गबन करने की आरोपी इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान को आखिरकार जेल जाना पड़ा. दरअसल, जिले की एंटी करप्शन कोर्ट द्वारा बुधवार को लक्ष्मी चौहान सहित सभी आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी होने के बाद सभी ने अदालत में सरेंडर की अर्जी डाली थी. जिसके बाद लक्ष्मी चौहान एक कांस्टेबल सहित अदालत में पेश हुई, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.



इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह पर एसएसपी नोएडा, वैभव कृष्ण द्वारा 25 हजार का इनाम रखा गया था. लक्ष्मी सिंह के साथ सिपाही धीरज भारद्वाज ने मेरठ में एंटी करप्शन की कोर्ट में सरेंडर किया है. इससे पहले एसएचओ लक्ष्मी सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने लक्ष्मी सिंह समेत सभी आरोपी पुलिस कर्मियों की अग्र‍िम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था.


बैंक एटीएमों पर रुपये भरने का काम देख रही सीएमएस इन्फो-सिस्टम कंपनी पर छापा मारने के बाद अक्टूबर में चौहान को निलंबित कर दिया गया था.



छापेमारी के दौरान बरामद किए गए कुल रुपये में से चौहान और उसकी टीम ने कथित तौर पर 70.2 लाख रुपये ले लिए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चौहान दूसरी कार में रुपयों से भरा बैग रख रही हैं. पुलिस निरीक्षक को उसकी टीम के साथ निलंबित कर दिया गया था लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही वह फरार हो गए.


लक्ष्मी सिंह चौहान ने अपने वकील के जरिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उसे अदालत ने खारिज करते हुए आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दे दिए.


तस्वीरें : अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर प्रयागराज में हुआ विशेष अनुष्ठान, लाखों दीपों से जगमगा उठा यमुना का तट


IN Pics: मुंबई में रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जान


तस्वीरें: कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू, कई मुख्य रास्ते बंद, बिजली सेवा भी ठप