तस्वीरें : अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर प्रयागराज में हुआ विशेष अनुष्ठान, लाखों दीपों से जगमगा उठा यमुना का तट
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देश में अमन चैन कायम रहे और भाईचारा व सदभाव बना रहे, इसकी कामना के लिए गुरूवार की रात को प्रयागराज में संगम के तट पर सवा लाख दीप जलाकर विशेष अनुष्ठान किया गया.
दीपदान का यह अनूठा कार्यक्रम संगम के नजदीक यमुना नदी के तट पर बनाए गए मौजगिरि घाट पर हुआ.
दीपदान के इस महायज्ञ में सवा लाख दीप यमुना नदी को समर्पित किए गए. इस अवसर पर साधु-संतों देश में सांप्रदायिक सौहार्द और अमन की कामना की.
घाट पर एक साथ लाख दीपक जले तो ऐसा लगा मानों हज़ारों सितारे आसमान से नीचे ज़मीं पर उतर आए हों.
वहीं फैसला आने के बाद सभी से उसका सम्मान करने और शांति व सौहार्द कायम रखने में बढ़ चढ़कर मदद करने का संकल्प भी दिलाया गया.
नागा संयासियों के जूना अखाड़े की तरफ से हुए इस आयोजन में जहां एक तरफ अयोध्या का फैसला राम मंदिर के हक़ में आने की प्रार्थना की गई.
इस मौके पर विशेष आरती हुई तो साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए.
दीपदान के इस अनूठे आयोजन में साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री महंत हरी गिरि के साथ ही तमाम ख़ास मेहमान और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
दीपदान से कालिंदी यानी यमुना की धारा भी जगमग उठी हो.
शांति व अमन चैन के लिए सवा लाख दीपों की जगमगाहट से मौजगिरि घाट चमक उठा.