Stree Shakti Scheme: केंद्र सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है. इनमें से अलग-अलग तबकों के लिए अलग-अलग योजनाएं होती हैं. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी सरकार की काफी तवज्जो है. सरकार ऐसी कई योजनाएं चला रही है. जिससे महिलाओं को सीधा लाभ दिया जा सके.

  


भारत में नए बिजनेस शुरू करने को लेके काफी युवा आकर्षित हो रहे हैं. इनमें महिला उद्यमियों की भी कमी नहीं है. महिलाओं को इसमें और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई लोन स्कीम शुरू की है. जिसके तहत महिलाओं को बिना किसी गारंटी के 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है चलिए जानते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा. 


स्त्री शक्ति स्कीम में मिलेगा 25 लाख का लोन


केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है स्त्री शक्ति पैकेज योजना. सरकार की ओर से यह स्कीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो उद्यमी बनना चाहती हैं. 


इस योजना के तहत महिलाओं को बेहद कम दरों पर लोन दिया जाता है. इसके साथ ही इसके लिए आवेदन बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ती. एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में जाकर किस योजना के लिए आवेदन  दिया जा सकता है. 


नहीं देनी पड़ेगी गारंटी 


सामान्य तौर पर जब कोई लोन लिया जाता है. तो उसके एवज में कुछ गारंटी जमा करनी होती है. लेकिन इस योजना के तहत 5 लाख तक के लोन में किसी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है. अगर कोई महिला 2 लाख से ज्यादा का ब्याज लेती है तो उसकी ब्याज दरों में 0.5% कमी कर दी जाएगी. 


उद्योग के लिए रजिस्टर्ड कंपनियां के हिसाब से लोन की राशि 50 हजार से लेकर 25 लाख रुपए तक तय की गई है. इस योजना के तहत 5% या उससे भी कम ब्याज दर होती है.  इस योजना के तहत वही महिलाएं आवेदन दे सकती हैं व्यवसाय में जिनकी हिस्सेदारी कम से कम 50% हो. 


यह दस्तावेज है जरूरी 


स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मेल आईडी, बैंक डिटेल्स, फोन नंबर और अपने बिजनेस से जुड़े बाकी सभी दस्तावेज जमा करने होंगे. इनके अलावा भी बैंक अधिकारी आपसे अन्य दस्तावेज दिखाने का आग्रह कर सकता है. 


यह भी पढ़ें: Tatkal Passport: तत्काल पासपोर्ट बनवाने का है ये प्रोसेस​, देनी होगी केवल इतनी फीस