Shubhman Gill Batting Tips To Harleen Deol: आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच की मेजबानी करेगी. बहरहाल, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल वीमेंस क्रिकेटकर हरलीन देओल को बैटिंग टिप्स देते नजर आ रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल को बल्लेबाजी की बारीकियां बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो के बाद फैंस ने एक दिलचस्प एंगल निकाल लिया है. एक यूजर ने कमेंट्स में लिखा है- भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट के फ्यूचर एकसाथ नजर आ रहे हैं, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है- दोनों पंजाबी है और दोनों गुजरात के लिए खेलते हैं. दरअसल, बताते चलें कि वीमेंस प्रीमियर लीग में हरलीन देओल गुजरात जाएंट्स के लिए खेलती हैं.






अब तक इस सीजन कैसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन?


वहीं, इस आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. अब तक शुभमन गिल ने 10 मैचों में 35.56 की एवरेज से 320 रन बनाए हैं. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 10 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर काबिज है. लिहाजा, इस टीम को अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.


ये भी पढ़ें-


Watch: पहले असहज दिखीं फिर दो शब्दों में दिया जवाब, जानें ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब


'IPL के बाकी मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलें जसप्रीत बुमराह...', जानिए पूर्व दिग्गज ने क्यों कही ये बात?