Adventure Sports Travel Insurance: हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग को पैरा ग्लाइडिंग के लिए जाना जाता है. रोजाना यहां सैकड़ों लोग इस एडवेंचर स्पोर्ट्स के मजे लेते हैं. हालांकि इसी जगह पर कई हादसे भी हुए हैं, जिनमें पैरा ग्लाइडिंग करते हुए लोगों की मौत हो गई. ताजा मामला नोएडा की एक महिला का है, जो खुद पैराग्लाइडिंग पायलट थी और क्रैश लैंडिंग से उनकी मौत हो गई. ये महिला यहां एक साल से पैराग्लाइडिंग के लिए अपने पति के साथ आ रही थी. ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है, इसीलिए आज हम आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स इंश्योरेंस के बारे में बता रहे हैं. 


क्यों जरूरी है एडवेंचर इंश्योरेंस?
जब भी आप कोई एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हैं तो सबसे पहले आपसे एक कंसेंट फॉर्म साइन कराया जाता है, इस कंसेंट फॉर्म में साफ लिखा होता है कि अगर आपको कुछ होता है तो आप खुद इसके लिए जिम्मेदार होंगे और आप अपनी मर्जी से ये स्पोर्ट्स कर रहे हैं. ऐसे में एडवेंचर कराने वाली कंपनी पर कोई भी क्लेम नहीं किया जा सकता है.


बंजी जंपिंग, कायकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कूबा डाइविंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में कई ऐसे मामले देखे गए हैं. इसीलिए एडवेंचर स्पोर्ट्स इंश्योरेंस जरूरी है. आंकड़ों की अगर बात करें तो हिमाचल के बीर बिलिंग में पिछले 10 साल में 20 से ज्यादा लोगों की पैराग्लाइडिंग करते हुए मौत हो चुकी है.


घायल होने पर भी मिलता है कवर
अगर आपको एडवेंचर का शौक है और अक्सर आप ऐसे स्पोर्ट्स करते हैं तो आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए. ऐसे में अगर आप एडवेंचर करते हुए घायल हो गए या आपकी मौत हो जाती है तो आपको या आपके परिवार को इंश्योरेंस का पैसा मिलता है. कई कंपनियां एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए इंश्योरेंस देती हैं और उनकी अलग-अलग पॉलिसी होती हैं. कुछ कंपनियां बेहद खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स को अपनी पॉलिसी में नहीं रखती हैं.


अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का भी कवर मिल सकता है. कोई भी दुर्घटना या बीमारी पर भी आपको इंश्योरेंस कंपनी से मदद मिलेगी. अगर आपकी मौत हो जाती है तो आपके परिवार को इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से एकमुश्त पैसा मिलता है. हालांकि एडवेंचर स्पोर्ट्स इंश्योरेंस लेने से पहले ये जरूर देख लें कि जिन एडवेंचर एक्टिविटीज को आप करते हैं वो उसमें कवर हो रही हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें - Speed Breaker Rules: गली में बने हैं ऊंचे स्पीड ब्रेकर तो कर सकते हैं शिकायत, जानें क्या कहते हैं नियम