बुजुर्गों के लिए रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि उनकी पेंशन समय पर मिलती रहे. पेंशन ही वह सहारा होती है जिससे उनकी डेली लाइफ की जरूरतें पूरी होती हैं. जैसे दवाइयां, घर का खर्च, बिजली-पानी का बिल और कई दूसरी जरूरी चीजें. ज्यादातर बुजुर्गों के लिए पेंशन एकमात्र इनकम का साधन होता है, लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती या जानकारी की कमी के कारण उनकी पेंशन रुक जाती है.
पेंशन रुकने का सबसे बड़ा कारण जरूरी डॉक्यूमेंट्स का समय पर जमा न करना होता है. खासकर एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिसे जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट कहा जाता है. अगर यह समय पर जमा न हो तो पेंशन बंद हो सकती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन डॉक्यूमेंट्स के बिना पेंशन रुक जाती है.
क्या है जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट?
जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट या लाइफ सर्टिफिकेट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो यह साबित करता है कि पेंशन लेने वाला व्यक्ति अभी जीवित है. सरकार हर साल यह प्रमाण मांगती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेंशन सही व्यक्ति को मिल रही है और कोई धोखाधड़ी न हो. पहले इसे जमा करने के लिए पेंशन लेने वाले लोगों को बैंक या सरकारी ऑफिस में जाकर लाइन लगानी पड़ती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है. पेंशनभोगियों को हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट जमा करना होता है. अगर आप समय पर यह नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रोक दी जाती है.
वहीं अब पेंशनभोगियों को लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं, आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं, जिसमें जीवन प्रमाण ऐप (Jeevan Pramaan App) की मदद से, मोबाइल या लैपटॉप से आधार-बायोमेट्रिक के जरिए और पोस्ट ऑफिस एजेंट को घर बुलाकर.
किन डॉक्यूमेंट्स के बिना पेंशन रुक जाती है?
पेंशन लेते समय या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते समय कई दूसर डॉक्यूमेंट्स भी जरूरी होते हैं. जैसे उम्र का प्रमाण यानी Age Proof, इसके लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण सर्टिफिकेट, 10वीं या अंतिम कक्षा की मार्कशीट, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है. इसके बाद निवास प्रमाण यानी Address Proof भी पेंशन डॉक्यूमेंट्स में जरूरी होता है. इसके अलावा बैंक खाता डिटेल्स, बैंक पासबुक की कॉपी, बैंक IFSC कोड और खाता संख्या भी जरूर है. इन सभी के अलावा आय घोषणा सर्टिफिकेट और पेंशन ID या PPO नंबर भी जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें : जीविका दीदी बेहतर हैं या लखपति दीदी, जानें किस योजना में महिलाओं को ज्यादा मिलता है फायदा?