देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. इनका मकसद यह है कि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हों और अपने परिवार को भी बेहतर जीवन दे सकें. कहीं केंद्र सरकार की ओर से रोजगार और आय बढ़ाने की पहल की जा रही है तो कहीं राज्य सरकारें महिलाओं को छोटे-छोटे कारोबार खड़ा करने में मदद कर रही हैं. इन योजनाओं का असर सिर्फ महिलाओं की कमाई तक सीमित नहीं रहता. 

बल्कि पूरे समाज में बदलाव लाता है. इसमें जहां केन्द्र सरकार की लखपति दीदी योजना के जरिए महिलाएं काफी लाभ ले रही हैं. को वहीं बिहार की जीविका दीदी योजना के जरिए भी महिलाओं को खूब फायदा हो रहा है. हाल ही में इस योजना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. चलिए आपको बताते हैं इन दोनों योजनाओं में से किस योजना में महिलाओं को ज्यादा फायदा मिल रहा है. 

जीविका दीदी या लखपति दीदी कौनसी योजना बेहतर? 

इन दोनोें ही योजनाओं में महिलाओं को फायदा मिलता है. मगर अगर बात करें किसमें ज्यादा फायदा है. तो इसे कुछ तथ्यों के आधार पर समझा जा सकता है. जैसे जीविका दीदी योजना बिहार सरकार की है. जहां महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर छोटे-छोटे व्यवसाय करती हैं और धीरे-धीरे अपनी इनकम बढ़ाती हैं. वहीं लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार की है. जिसमें महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग, आर्थिक सहयोग और मार्गदर्शन दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में अभी भी नहीं लागू है आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे होता है बुजुर्गों का इलाज

ताकि वह सालाना 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा कमा सकें. जीविका दीदी योजना स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाती है. जबकि लखपति दीदी योजना महिलाओं को आय बढ़ाने के लिए है. यानी कहा जाए तो दोनों ही योजनाएं महत्वपूर्ण हैं. जीविका दीदी का दायरा सिर्फ बिहार तक है तो वहीं लखपति दीदी का दायरा ज्यादा बढ़ा है. 

आर्थिक लाभ किस में ज्यादा है? 

जीविका दीदी योजना में महिलाओं को व्यवसाय बढ़ाने के लिए 10 हजारे से लेकर 2 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन मिलता है. यह सुविधा खासकर उन महिलाओं के लिए मददगार है जो छोटे कारोबार या स्वरोजगार शुरू करना चाहती हैं. लोन आसान किस्तों में चुकाना होता है. जिससे आर्थिक बोझ नहीं पड़ता. वहीं लखपति दीदी योजना में लोन की सुविधा नहीं दी जाती है. 

यह भी पढ़ें: भयंकर बारिश का असर रेलवे पर, इन राज्यों से जाने वाली कई ट्रेनें हुई कैंसिल, देखें लिस्ट

बल्कि इसमें ट्रेनिंग, सरकारी मदद और स्किल डेवलपमेंट के जरिए महिलाओं को इतना सक्षम बनाया जाता है कि वह खुद अपनी कमाई से आगे बढ़ सकें .यानी  आर्थिक मदद के तौर पर जीविका दीदी योजना ज्यादा बेहतर नजर आती है.

यह भी पढ़ें: इस दिन लगने वाली है लोक अदालत, चालान ही नहीं इन चीजों की भी मिलती है राहत