Voter List Name Check Process: इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी माहौल धीरे-धीरे बनना शुरू हो गया है. तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. तो वहीं प्रशासन भी चुनाव से जुड़ी हर इतंजाम में लगा है. लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व सिर्फ नेताओं या पार्टियों के लिए नहीं बल्ति आम जनता के लिए भी काफी अहम होता है. क्योंकि यही वो वक्त होता है.
जब आम नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर राज्य की सत्ता को तय करता है. लेकिन इस अधिकार का इस्तेमाल आप तब ही कर पाएंगे जब आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप चुनाव से पहले एक बार ज़रूर जांच लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. किस तरह चेक करें अपना नाम क्या होगी प्रोसेस चलिए बताते हैं.
इस तरह घर बैठें करें पता
अब सवाल उठता है कि यह कैसे पता किया आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. क्या इसके लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने होंगे. तो इसका जवाब है बिलकुल नहीं. आपको बता दें चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को अब पूरी तरह डिजिटल कर दिया है. बिहार के मतदाता अब महज कुछ स्टेप्स में यह जान सकते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. अगर आप बिहार के निवासी हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
यह भी पढ़ें: सिबिल खराब हुआ तो अब नौकरी भी नहीं मिलेगी, फ्रॉड करने वालों के होश उड़ा देगी यह खबर
तो इसके लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा. वहां 'Search in Electoral Roll' के ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद आप दो तरीकों से नाम खोज सकते हैं. पहला, अपना नाम, जन्मतिथि, राज्य, जिला इन सबके जरिए. और दूसरा, EPIC नंबर यानी वोटर ID नंबर डालकर. जानकारी भरने के बाद स्क्रीन पर तुरंत दिख जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
अगर अबतक नहीं बना वोटर आईडी तो ऐसे बनवाएं
आपको बता दें आपका नाम वोटर लिस्ट में तभी आएगा. जब आपका वोटर आईडी होगा. अगर अब तक आपने अपना वोटर आईडी नहीं बनवाया है. तो आप ऑनलाइन इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.nvsp.in वेबसाइट पर जाना होगा. फिर Apply online for new voter registration' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों में लैंडस्लाइड से बचाएगी ये निंजा टेक्निक, हैवी ड्राइवर्स के लिए भी है जरूरी
वहां फॉर्म 6 भरना होगा जिसमें आपका नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांगी जाएगी. तो साथ ही एक पहचान पत्रऔर एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं. कुछ हफ्तों में आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर घर तक पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें: 17 दिन में प्रभु श्रीराम का हर धाम घुमाएगी यह ट्रेन, सिर्फ इतने देने होंगे पैसे