Venezuela Helpline Number: वेनेजुएला में हालिया हमलों के बाद हालात तेजी से बदले हैं. अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद बीच वहां मौजूद विदेशी नागरिकों की चिंता बढ़ गई है. इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. 

Continues below advertisement

मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत सरकार कराकस स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है और वहां मौजूद भारतीयों की सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपका कोई अपना वेनेजुएला में फंसा हुआ है. तो घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने मदद और सुरक्षा को लेकर साफ रास्ता बताया है. जान लें कैसे मांग सकते हैं मदद.

दूतावास से मदद कैसे मांगे?

विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को स्पष्ट सलाह दी है कि वह किसी भी हालत में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें. कराकस स्थित भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए अपना ईमेल और फोन नंबर जारी किया है. जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक cons.caracas@mea.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज कैसे करा सकते हैं MCD कर्मचारी, कैसे मिलती है यह सुविधा?

इसके अलावा इमरजेंसी के लिए +58-412-9584288 नंबर भी एक्टिव है. जिस पर नार्मल कॉल के साथ व्हाट्सऐप कॉल से भी काॅन्टेक्ट किया जा सकता है. दूतावास स्थानीय हालात की जानकारी देता रहेगा और किसी भी मुश्किल सिचुएशन में जरूरी गाइडेंस और हेल्प उपलब्ध कराएगा. परिवार वालों को चाहिए कि वह अपने परिजनों को यह संपर्क जानकारी तुरंत शेयर करें.

सुरक्षित रहने के लिए विदेश मंत्रालय की जरूरी सलाह

विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. गैर जरूरी यात्रा से बचें और बाहर अपनी आवाजाही कम रखें. भीड़भाड़ वाले इलाकों, विरोध प्रदर्शनों और संवेदनशील जगहों से दूरी बनाए रखना समझदारी होगी. पासपोर्ट, वीजा और जरूरी दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रखें और उनकी डिजिटल कॉपी भी अपने पास रखें. 

यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है, कहां से मिलती है परमिशन?

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें और सिर्फ दूतावास या सरकार की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें. परिवार और दूतावास से नियमित संपर्क बनाए रखना इस वक्त सबसे जरूरी कदम है. सरकार ने साफ किया है कि हालात बिगड़ने पर हर संभव मदद दी जाएगी इसलिए घबराने की बजाय सतर्क रहना ही सबसे बेहतर रास्ता है.

यह भी पढ़ें:पार्किंग में खड़ी गाड़ी में स्क्रैच मार दें बच्चे, क्या तब भी मिल जाएगा इंश्योरेंस क्लेम?