अधिकतर लोगों से गलती से नोट फट जाते हैं. कई बार ATM से पैसे निकालते वक्त भी कुछ नोट फटे निकल जाते हैं.  इससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. कई बार लोगों फटे नोट को लेकर बाजार में खरीदारी करने जाते हैं लेकिन दुकानदार इसे लेने से मना कर देते हैं. ऐसे में लोग इन नोटों को फेंक देते हैं. अगर आपके पास भी बहुत सारे फटे नोट है, तो इसे बेकार समझकर फेंके नहीं, अब आप इन फटे नोट को बदल सकते हैं.


पुराने फटे नोटों का इस्तेमाल


अगर आप इन फटे नोटों को बदलना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा. सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा, जिस बैंक के एटीएम से फटा हुआ नोट निकला है. बैंक में जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन लिखनी है. इस एप्लीकेशन में आपको पैसे निकालने की तारीख, ATM लोकेशन और समय जैसी जानकारी देनी होगी. एप्लीकेशन के साथ आपको ATM से पैसे निकलते वक्त मिली स्लिप को साथ में देना होगा. अगर आपके पास स्लिप नहीं है, तो आप SMS से मिले ट्रांजैक्शन डीटेल्स भी दे सकते हैं. इन सभी डिटेल्स को देने के कुछ देर बाद आपको उतनी ही कीमत के नोट वापस मिल जाएंगे.


इतने नोट को एक्सचेंज


आप एक बार में अधिकतम 20 नोट को एक्सचेंज कर सकते हैं. ध्यान रहे कुल वैल्यू 5 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए, अगर 5 हजार से ज्यादा कीमत होती है, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ सकते हैं. अगर आप किसी बैंक में फटे नोट को बदलवाने के लिए जाते हैं और ऐसे में कोई बैंक नोट बदलने से मना कर देती है, तो बैंकिंग रेगुलेटर यानी आरबीआई RBI से उसकी शिकायत की जा सकती है. यही नहीं आप बैंक के ऊपर 10 हजार तक का  हर्जाना भी लगा सकते हैं.


ये नोट नहीं होंगे एक्सचेंज


अगर आपका कोई नोट कई जगह से फट चुका है, उसके टुकड़े हो गए हैं या फिर वह बुरी तरह जल गया है, तो आप उसे नहीं बदल सकते हैं. इस तरह के नोट को आप सिर्फ आरबीआई के इशू ऑफिस में ही जमा कर सकते हैं. इस तरह से अब आप अपने पुराने फटे नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं और अब आपको इससे पछतावा भी नहीं होगा.


यह भी पढ़ें-  Polling Agent: जहां पड़ते हैं वोट उस कमरे में आप भी बैठना चाहते हैं तो करना होगा ये काम, जानें कैसे बनते हैं पोलिंग एजेंट