Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Eliminator: तमाम क्रिकेट पंडितों, विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों को गलत साबित करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. एक समय आरसीबी की उम्मीद सिर्फ 1 प्रतिशतक बची थी, वहां से लगातार छह मैच जीतकर विराट कोहली की टीम ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और टॉप-4 में जगह बना ली. अब आरसीबी बुधवार, 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. इस मैच में बेंगलुरु के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरसीबी बिना एलिमिनेटर मैच खेले भी फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है. यानी, अगर ऐसा हो गया तो एक बार फिर करोड़ों दिल टूट जाएंगे. 


दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्लेऑफ मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. ऐसे में अगर एलिमिनेटर मैच में बारिश खलल डालती है तो फिर कम से कम पांच ओवर के मैच का इंतजार किया जाएगा. अगर 5 ओवर के मैच की स्थिति भी नहीं बनती है तो फिर सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा. अगर सुपर ओवर की स्थिति भी नहीं बन पाती है तो फिर आरसीबी बाहर हो जाएगी और राजस्थान क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. 


प्लेऑफ मैचों के लिए ये है नियम


अगर क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैच में बारिश खलल डालती है तो फिर कम से कम पांच ओवर का मैच होगा. अगर पांच ओवर के मैच की सूरत भी नहीं बनती है तो फिर सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा. अगर ऐसी स्थिति होती है कि सुपर ओवर भी न हो पाए तो फिर प्वाइंट्स टेबल में पोज़ीशन/रैकिंग के आधार पर फैसला लिया जाएगा.  


इस तरह 17वें साल भी खिताब नहीं जीत पाएगी बेंगलुरु


अगर बारिश की वजह मैच आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला एलिमिनेटर मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहने की वजह से संजू सैमसन की टीम आगे बढ़ जाएगी और आरसीबी बाहर हो जाएगी. इसका मतलब है कि अगर मैच रद्द होता है तो फिर राजस्थान दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी.