दिल्ली-एनसीआर में हर दिन लाखों लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. चाहे कॉलेज हो, ऑफिस हो या फिर किसी और जगह जाना हो दिल्ली मेट्रो सबसे आसान और बढ़िया ऑप्शन है. यही वजह है कि इसे राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है. अगर आप भी रोजाना मेट्रो का सफर करते हैं. तो आपके लिए यह खबर ज़रूरी है.
दिल्ली मेट्रो ने कल यानी 25 अगस्त से अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जो अब लागू हो चुकी है. इसका सीधा असर हर यात्री की जेब पर दिखाई देगा. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आपके रूट पर कितना खर्चा बढ़ेगा. तो इसे अब आप अपने मोबाइल पर ही चेक कर सकते हैं. क्या है इसके लिए प्रोसेस चलिए आपको बताते हैं.
इस हिसाब से बढ़ाया गया किराया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 8 साल बाद किराए में बढ़ोतरी कर दी है. अब दूरी के हिसाब से सफर महंगा हो गया है. 0 से 2 किलोमीटर तक का सफर पहले 10 रुपये में होता था, अब 11 रुपये लगेगा. 2 से 5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये हो गया है. 5 से 12 किलोमीटर पर पहले 30 रुपये देने पड़ते थे, अब 32 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें:दिल्ली के लोग सावधान! इस सड़क से गुजरे तो देना पड़ेगा टोल, जानें एक बार में कितनी कटती है जेब?
12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए 40 रुपये की जगह अब 43 रुपये देने होंगे. 21 से 32 किलोमीटर का सफर 50 की बजाय अब 54 रुपये में पड़ेगा. 32 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर पहले 60 रुपये लगते थे. अब 64 रुपये देने होंगे. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया अधिकतम 5 रुपये तक बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें: आज से लॉन्च हो रही DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
ऐसे चेक करें किस रूट का कितना किराया बढ़ा
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके रूट का नया किराया कितना है. तो इसका आसान तरीका है. सबसे पहले अपने मोबाइल में दिल्ली मेट्रो सारथी ऐप इंस्टॉल करें. यहां पर Plan Your Journey ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें. अब उस स्टेशन का नाम डालें जहां से सफर शुरू करना है और जिस स्टेशन तक जाना है. इसके बाद Show Route & Fare पर क्लिक करें. तुरंत आपके सामने पूरा रूट और उसका नया किराया दिखाई देगा. जिससे आप आसानी से जान सकेंगे कि कितनी बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: NPS या UPS... किस पेंशन स्कीम को चुनना सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद? जानें काम की बात