Electricity Bill Reducing Tips: भारत में गर्मियां पड़नी शुरू हो चुकी हैं. और खास तौर पर उत्तर भारत में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है. तपते सूरज और बढ़ते तापमान के चलते लोगों का घरों से बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया है. गर्मी के कारण लोगों के घरों में भी रहना नहीं हो पा रहा है.
बिना पंखे के सांस लेना भी मुहाल हो गया है. ऐसे में जहां लोग पंखा चला रहे हैं. तो उन्हें एसी की जरूरत भी पड़ रही है. एसी के साथ पंखे का इस्तेमाल बिजली का बिल भी बड़ा देता है. चलिए आपको बताते हैं कितने नंबर पर पंखा चलाने से बिजली बिल कम आता है.
इतने नंबर पर पंखा चलाने से कम आएगा बिल
सामान्य तौर पर लोग पंखे को फुल स्पीड में चलाते हैं. और खासतौर पर गर्मियों के मौसम में तो लोग पंखे को फुल स्पीड पर ही रखते हैं. लेकिन पंखा फुल स्पीड पर चलाते हैं. तो फिर आपके घर का बिजली बिल बढ़ कर आता है. लेकिन अगर आप पंखे की स्पीड कम करते हैं. तो इससे आपके घर का बिजली बिल कम आता है. इसकी खपत की बात की जाए तो एक सामान्य 70–80 वाट वाला पंखा 1 नंबर पर करीब 30–35W और स्पीड 5 पर करीब 70–75W तक बिजली खपत करता है. यानी अगर आप 5 नंबर के बजाए 1 या 2 पर चलाएंगे तोआपके बिजली का बिल कम आएगा.
यह भी पढ़ें: अयोध्या के रामपथ की तरह कहां नहीं बिक सकता है शराब और मांस, देख लीजिए पूरी लिस्ट
इन बातों का भी रखें ध्यान
इसके अलावा आप जब कोई पंखा खरीदने जाते हैं. तब भी आप इस बात का ध्यान रखें कि आप कौन सी कंपनी का और कितनी एनर्जी कंजप्शन वाला पंखा ले रहे हैं. अगर आप किसी लोकल कंपनी का पंखा ले रहे हैं तो वह ज्यादा बिजली खपत करेगा वही अगर आप किसी अच्छी कंपनी का पंखा लेते हैं तो वह कम बिजली खपत करेगा.
यह भी पढ़ें: जिन्ना नहीं इस शख्स ने की थी पाकिस्तान बनाने की मांग, मौत के बाद लाश का हुआ ये हाल
हमेशा फाइव स्टार रेटिंग वाला पंखा ही खरीदे. 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज कम बिजली खर्च करते हैं. बजाय तीन स्टार रेटिंग या उससे कम वाले उपकरणों के. इसके अलावा जब कमरे में आप मौजूद न हो तो पंखा बंद रखें. बहुत से लोग कमरे में पंखा छोड़कर चले जाते हैं. जिससे बिजली का बिल फालतू में बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: सच में होती थीं विष कन्याएं? दुश्मन को बनाती थीं 'हनी ट्रैपिंग' का शिकार, छूकर ही आ जाती थी मौत