Indian Railway Rules For Luggage: भारत में ट्रेन के ज़रिए हर रोज़ करोड़ों की संख्या में यात्री सफ़र हैं. इन सभी यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई तरह की ट्रेनें चलाई जाती हैं. ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई नियम तय किए गए होते हैं. जो यात्रियों को मानने होते हैं.

जो यात्री इन नियमों को नहीं मानता है. उसपर रेलवे की ओर से कार्यवाई की जाती है. आपको बता दें रेलवे की ओर से ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर के भी नियम तय किया गया है. ट्रेन के किस कोच में आप ले जा सकते हैं किस लिमिट तक सामान. क्या हैं इससे जुड़े नियम चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

एसी में ले जा सकते हैं इतना सामान

भारतीय रेलवे ने यात्रियोंं के सफर करने को लेकर कई नियम बनाए गए होते हैं. जिनमे लगेज को लेकर के भी नियम बनाए गए हैं. अगर आप एसी कोच में सफर करते हैं. तो फिर इसके लिए लिमिट तय की गई है. फर्स्ट क्लास एसी कोच में आप ट्रेवल कर रहे हैं. तो आप अपने साथ 70 किलो तक सामान साथ ले जा सकते हैं. वहीं इसके अलावा आप 15 किलो एक्सट्रा ले जाते हैं. 

 

यह भी पढ़ें: जाति जनगणना से पहले ऐसे बनवाएं अपना कास्ट सर्टिफिकेट, ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका

इसके अलावा सेकेंड क्लास में आप 50 किलो तक सामान ले जा सकते है. इसके अलावा 10 किलो तक एक्सट्रा सामान ले जा सकते हैं. वहीं अगर बात की जाए थर्ड एसी और चेयर कार में सफर करने वाले यात्री 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा आप 10 किलो तक एक्सट्रा सामान ले जा सकते हैं. इस लिमिट तक सामान आप बिना किसी चार्ज के ले जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मईयां सम्मान योजना में इन महिलाओं को लौटाना होगा पूरा पैसा, लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं?

लगाया जा सकता है इतना जुर्माना

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं. और तय लिमिट तक सामान ले जाते हैं. तो आप पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगता है. लेकिन आप इससे लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हैं. तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. आपको बता दें अगर आप किसी कोच में नियम को तोड़ते हैं. तो फिर टीटीई की ओर से आप पर उस सामान के बुकिंग चार्ज का 6 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर आप ज्यादा सामान लेकर जाते हैं. तो आप बुकिंग काउंटर पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bharat Gaurav Tourist Train: चार धाम यात्रा के लिए रेलवे ने आसान कर दिया सफर, दिल्ली के इस स्टेशन से चलने जा रही स्पेशल ट्रेन