IRCTC Food: भारतीय रेलवे की तरफ से रोजाना हजारों ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनमें लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और बजट फ्रेंडली होता है, ऐसे में लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं. इसके अलावा रेलवे का नेटवर्क इतना बड़ा है कि देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आप ट्रेन से ही सफर कर सकते हैं. ट्रेनों में खाने की भी सुविधा मिलती है, यात्रियों को उचित दाम पर नाश्ता, लंच और डिनर मिल जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि ट्रेन में खाना कितने रुपये का मिलता है और एक थाली की कीमत क्या होती है. 


इतने में मिलता है नाश्ता
मेल या एक्सप्रेस ट्रेनो में कैटरिंग की पूरी व्यवस्था होती है, यानी ताजा खाना यात्रियों को दिया जाता है. रेट लिस्ट की बात करें तो नाश्ते के लिए लोगों को 25 से 50 रुपये तक खर्च करने होते हैं. नाश्ते में ब्रेड बटर-कटलेट, इडली-वड़ा, उपमा-वड़ा, पोंगल वड़ा और ब्रेड-ऑमलेट जैसी चीजें आप ले सकते हैं.


50 रुपये में लंच
अगर आप नाश्ते के साथ चाय या फिर कॉफी लेते हैं तो आपको इसके लिए 10 या 15 रुपये चुकाने होते हैं. अब अगर लंच की बात करें तो एक खाने में दो चीजें 50 रुपये में मिल जाती है. आप चाहें तो राजमा चावल, छोले चावल, मसाला डोसा, कुल्चा आदि ऑर्डर कर सकते हैं. इसी तरह से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में डिनर भी आप 45 से 50 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आपको पूरी थाली ऑर्डर करनी है तो इसके लिए करीब 80 रुपये खर्च करने होते हैं. नॉनवेज थाली 130 तक की हो सकती है. 


कैसे ऑर्डर करें खाना?
ट्रेन में सफर के दौरान आप खाना कई तरह से ऑर्डर कर सकते हैं. आप टिकट बुक करते हुए भी अपना खाना बुक करवा सकते हैं. तभी आपसे खाने का भी चार्ज ले लिया जाएगा. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर भी आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आपको खाना घर से लेकर जाना है तो आप अपना खाना साथ ले जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - UPI Payment: क्या बिना इंटरनेट के भी यूपीआई से कर सकते हैं पेमेंट, जानें क्या है तरीका