Traffic Police Court Challan: सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नियम तय किए गए हैं. सब लोगों को यह नियम मानने होते हैं. जो इन नियमों की अनदेखी करता है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से और  ट्रैफिक कैमरों से उसका चालान किया जाता है.

Continues below advertisement

लेकिन आपको बता दें चालान अलग-अलग तरीकों का होता है. एक जो आपको तुरंत चुकाना होता है. दूसरा जो आप ऑनलाइन या फिर कोर्ट जाकर चुका सकते हैं. किस तरह आप पुलिस से कोर्ट के चालान की मांग कर सकते हैं. क्या होते हैं चालान कटने के बाद आपके अधिकार चलिए आपको बताते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी. 

ऐसे मांगे ट्रैफिक पुलिस से कोर्ट का चालान 

अगर आपने कोई ट्रैफिक नियम तोड़ दिया है. लेकिन आप उसी वक्त चालान नहीं चुकाना चाहते हैं. तो आप कोर्ट के चालान की मांग कर सकते हैं. दरअसल अब कोई भी ऑनलाइन चालान चुका सकता है. ऑनलाइन चालान में आपको कोर्ट में चैलेंज करने का भी ऑप्शन मिल जाता है. यानी मान लीजिए आपको लगता है ट्रैफिक पुलिस की गलती से आपका चालान काटा जा रहा है.

Continues below advertisement

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गरीब महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहे हैं 2500 रुपये? जानें क्या है अपडेट

तो फिर आप ट्रैफिक पुलिस से कोर्ट के चालान के मांग लीजिए. इसके बाद आपकी गाड़ी की आरसी में रजिस्टर्ड नंबर पर आपके चालान की जानकारी पहुंच जाएगी. आपके फोन नंबर मैसेज के साथ एक लिंक आएगा जिस पर क्लिक कर के आपको चालान का पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आप वहां से ऑनलाइन चालान भर भी सकते हैं. तो उसे कोर्ट में चैलेंज भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में यहां लगती है सबसे बड़ी सब्जी मंडी? आधे दाम में मिल जाती है सब्जियां

कोर्ट के चालान में फायदा

अगर आपका ट्रैफिक चालान कटता है. और आप तुरंत उसी वक्त चालान चुकाते हैं. तो आपको उतनी ही राशि देनी होती है जितनी चालान में दर्ज होती है. लेकिन अगर आप कोर्ट का चालान लेते हैं. तो कोर्ट में जाकर जो भी स्थिति थी. किस वजह से आपका चालान काटा गया. वह बता दीजिए. अगर कोर्ट आपकी बातों में संतुष्ट होता है. तो आपके चालान को माफ भी किया जा सकता है. या उसे कम भी किया जा सकता है. इसलिए अगर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काटे तो उनसे कोर्ट के चालान की मांग करें. 

यह भी पढ़ें: आने वाला है लाडली बहना योजना का पैसा, इन महिलाओं का कट गया है नाम