Ladli Behna Yojana: देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी काफी सहयोग कर रही हैं. सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए खास तौर पर योजनाएं लाई जा रही हैं. साल 2023 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे.
मध्य प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया. योजना में अब तक कुल 23 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब लाभ ले रहीं महिलाओं को 24वीं किस्त का इतंजार है. जो कि जल्द ही जारी होने वाली है. 24वीं किस्त आने से पहले इन महिलाओं का नाम योजना की लाभार्थी सूची से कट गया है. जानें इसकी वजह.
15 मई को जारी होगी अगली किस्त
मध्य प्रदेश में 1.27 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है. इस योजना में लाभ ले रही इन सभी महिलाओं को योजना की 24वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दें खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 मई को सीधी जिले में कार्यक्रम संबोधित करके योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे.
यह भी पढ़ें: अब गलती से UPI के जरिए गलत खाते में नहीं जाएंगे पैसे, जानें कैसे
इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई है. आपको बता दें लाडली बहना योजना में पहले महीने की 10 तारीख तक किस्त जारी कर दी जाती थी. लेकिन नए वित्त वर्ष से किस्त जारी होने के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब यह 10 की बजाय 15 तारीख के आसपास जारी की जाती है.
यह भी पढ़ें: खपत से ज्यादा आ रहा है बिजली का बिल? ऐसे मीटर से चेक कर सकते हैं आप
इन महिलाओं के काटे गए नाम
लाडली बहना योजना में लाभ के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ दिया जाता है. योजना में तय किेए गए नियमों के मुताबिक 21 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक की महिलाएं ही लाभ के लिए पात्र हैं. लाडली बहना योजना में लाभ ले रहीं बहुत सी महिलाओं की उम्र 60 के पार हो गई है. इस वजह से इन महिलाओं का नाम योजना की लाभार्थी सूची से काट दिया गया है. यानी अब इन महिलाओं को हर महीने किस्त के पैसे नहीं दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: एसी चलाते वक्त इस चीज का करें इस्तेमाल, बिजली बिल में होगी हजारों की बचत