JR.NTR Made in India: मेड इन इंडिया में दादासाहेब फाल्के का किरदार निभायेंगे जूनियर एनटीआर. इस फिल्म को एस एस राजामौली, एस एस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस करेंगे.
जूनियर एनटीआर आगामी फिल्म 'मेड इन इंडिया' में भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के का रोल निभाने जा रहे हैं. यह फिल्म एक पैन-इंडिया रिलीज के तौर पर तैयार की जा रही है और इसे इंडियन सिनेमा की शुरुआत और विकास पर आधारित बायोपिक के रूप में प्रेजेंट किया जाएगा.
एस.एस राजामौली ने किया था इस प्रोजेक्ट का ऐलानसाल 2023 में एस.एस. राजामौली ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, जिसे वरुण गुप्ता (मैक्स स्टूडियोज) और एस.एस. कार्तिकेय (शोइंग बिजनेस) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. तब से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था और अब इसकी फाइनल ड्राफ्ट लॉक कर दी गई है.
स्क्रिप्ट सुनते ही हां कर चुके हैं जूनियर एनटीआरसूत्रों के अनुसार, हाल ही में एस.एस. राजामौली, एस.एस. कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने यह स्क्रिप्ट जूनियर एनटीआर को सुनाई, जिन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हामी भर दी है. सूत्रों के अनुसार, 'आरआरआर' एक्टर दादासाहेब फाल्के की अनजानी कहानियों से बेहद प्रभावित हुए.
यह कहानी इंडियन सिनेमा के जन्म और विकास पर आधारित है, और इसकी बारीकियों ने जूनियर एनटीआर को चौंका दिया. स्क्रिप्ट सुनने के बाद, उन्होंने स्क्रीनप्ले और उसके ट्रीटमेंट पर एक सिरे से चर्चा की. यह फिल्म उन्हें एक्शन से हटकर एक ऐसा किरदार निभाने का मौका देगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया.
ये है फिल्म मेड इन इंडिया की कहानीजूनियर एनटीआर के नेतृत्व में बन रही 'मेड इन इंडिया' एस.एस. राजामौली, एस.एस. कार्तिकेय और वरुण गुप्ता की क्रिएटिव विजन के साथ इंडियन सिनेमा के इतिहास में गहराई से उतरने का प्रयास करेगी. यह फिल्म दादासाहेब फाल्के की नज़र से इंडियन सिनेमा की शुरुआत को दिखाएगी और दर्शकों को एक ऐसा सिनेमाई एक्सपीरियंस देगी जो पहले कभी नहीं देखा गया है.
इससे पहले फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में दिखे थे जूनियर एनटीआर
'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर साल 2024 में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में नजर आ चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरूआत की थी. इसको बनाने में 300 करोड़ रुपये की लागत लगी थी.
जूनियर एनटीआर वर्कफ्रंट जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगस्त 2025 में फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन भी मेन रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें एक्टर की बॉलीवुड में ये पहली फिल्म होगी.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान से लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार पर नेहा सिंह राठौर का बयान