Toll Tax Rules: टोल प्लाजा पर अब फास्टैग से कारों का टोल टैक्स काटा जाता है, जिस कार चालक के पास फास्टैग नहीं है उससे जुर्माने के तौर पर दोगुना टैक्स वसूला जाता है. अक्सर हम देखते हैं कि टोल प्लाजा पर कुछ लोग छूट को लेकर बहस करते हैं और अपनी आईडी दिखाकर मुफ्त में जाने की मांग करते हैं. ऐसा करने पर पीछे खड़े कई लोग परेशान होते हैं. कई बार आपने सुना होगा कि सेना के जवानों को टोल टैक्स में छूट दी जाती है. आज हम आपको इसी के नियम बताने जा रहे हैं कि क्या वाकई में सेना के जवानों को टोल में छूट दी गई है?


फास्टैग है जरूरी
दरअसल फास्टैग की व्यवस्था शुरू होने से पहले टोल प्लाजा पर कार को रोककर टैक्स का पैसा वसूला जाता था. तब कई ऐसे लोग भी होते थे, जो अपना आईडी कार्ड दिखाकर और बहस करने के बाद टोल टैक्स से बिना पैसे दिए निकल जाते थे. हालांकि अब ऐसा नहीं है, क्योंकि अब हर कार पर फास्टैग लगा होना जरूरी है. बिना इसके अगर आप एंट्री करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. 


सेना के जवानों के लिए क्या नियम?
अब उस सवाल पर आते हैं कि आखिर सेना के जवानों को टोल टैक्स देना होता है या फिर नहीं? सेना के जवानों को तभी टोल प्लाजा पर छूट मिल सकती है, जब वो अपनी ड्यूटी पर हों या फिर सरकारी वाहन में सवार हों. अगर कोई जवान ड्यूटी पर नहीं है और अपनी प्राइवेट कार से चल रहा है तो वो छूट के दायरे में नहीं आएगा. ऐसे में सेना के जवान को टोल टैक्स देना होगा, साथ ही फास्टैग की अनिवार्यता भी रहेगी. इसके लिए NHAI की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है.


यानी अब पहले की तरह सेना के जवान अपना आर्मी कार्ड दिखाकर टोल टैक्स पार नहीं कर सकते हैं. उन्हें अपने वाहन में फास्टैग लगाना होगा और बाकी लोगों की ही तरह टोल पर पैसे देने होंगे.  


ये भी पढ़ें - Property Dispute: वसीयत लिखे बिना हो गई मौत तो कैसे होता है संपत्ति का बंटवारा? ये है कानून