Captain Miller vs Ayalaan Box Office Collection Day 7: शिवकार्तिकेयन की ‘अयलान’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’  के साथ ही महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ का 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर महाक्लैश हुआ था. इन सभी फिल्मों को सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए अब एक हफ्ता पूरा हो चुका है. जहां ‘गुंटूर कारम’ और ‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए हैं तो वहीं ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’  के बीच भी बराबर की टक्कर चल रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’  ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है.


कैप्टन मिलर’  ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई
धनुष के लीड रोल वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' इस पोंगल पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम लेटेस्ट रिलीज फिल्मों की भीड़ के बीच जबरदस्त शुरुआत की. मोस्ट अवेटेड 'कैप्टन मिलर' को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ इस फिल्म ने दमदार कलेक्शन भी किया. हालांकि वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है.


'कैप्टन मिलर' के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 8.7 करोड़, दूसरे दिन 7.45 करोड़, तीसरे दिन 7.8 करोड़, चौथे दिन 6.62 करोड़, पांचवें दिन 4.86 करोड़ और छठे दिन 3.38 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कैप्टन मिलर' ने रिलीज के 7वें दिन महज 1.55 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ 'कैप्टन मिलर' का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 4.36 करोड़ रुपये हो गया है.


अयलान ने रिलीज के 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?


शिवकार्तिकेयन की मोस्ट अवेटेड एलियन साइंस-फिक्शन फिल्म 'अयलान' ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से धनुष स्टारर 'कैप्टन मिलर' सहित कईं फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा है. हालांकि तमाम नई फिल्मों के बीच शिवकार्तिकेयन की फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया और इसी के साथ इसने शानदार कारोबार भी किया. फिल्म की कमाई की बात करें तो 'अयलान' ने रिलीज के पहले दिन 3.45 करोड़, दूसरे दिन 4.85 करोड़, तीसरे दिन 5.65 करोड़, चौथे दिन 6.7 करोड़, पांचवें दिन 6.95 करोड़ और छठे दिन 5.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के भी 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘अयलान’ ने रिलीज के 7वें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘अयलान’ का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 34.65 करोड़ रुपये हो गया है.


अयलान और कैप्टन मिलर का बॉक्स ऑफिस पर गिरा ग्राफ
अयलान’ पिछले कुछ दिनों से ‘कैप्टन मिलर’ को बॉक्स ऑफिस पर जमकर मात दे रही थी लेकिन रिलीज के 7वें दिन दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा लग रहा है कि जैसे ‘अयलान’ और कैप्टन मिलकर का क्रेज अब खत्म हो रहा है. देखने वाली बात होगी कि इस वीकेंड पर शिवकार्तिकेयन की ‘अयलान’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ कैसा परफॉर्म करती हैं.


ये भी पढ़ें:-Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7: 'हनु मान' के आगे घुटनों पर आई ‘गुंटूर कारम’, हर दिन घट रहा महेश बाबू की फिल्म का कलेक्शन, 7वें दिन की कमाई जान लगेगा झटका