साल 2010 में भारत में पहले व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया गया था. तब से लेकर अब तक आधार कार्ड भारत में एक बेहद अहम दस्तावेज हो गया है. अब लगभग हर काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. चाहे वह काम बैंक से जरूरी हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो. या फिर जॉब के लिए कहीं अप्लाई करना हो. आधार कार्ड हर जगह ही आपको चाहिए रहता है. कभी कभार यह भी देखने को मिला है कि आधार कार्ड में कुछ गलत जानकारियां भी दर्ज हो जाती है. जिन्हें बाद में बदलवाना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है आधार कार्ड में कौन सी जानकारी को आप बार-बार चेंज करवा सकते हैं. 


जितनी बार चाहें बदलवा सकते हैं एड्रेस 


यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाने वाला आधार कार्ड भारत में महत्वपूर्ण पहचान पत्र के रूप में माना जाता है. लगभग हर प्राइवेट और सरकारी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन आधार कार्ड में जानकारी गलत हो जाए. तो फिर उसके बाद आपको मुश्किल हो सकती है. पर आधार कार्ड में जानकारी गलत हो जाए तो उसके लिए सरकार ने उसमें सुधार के लिए गुंजाइश रखी है. 


जहां आधार कार्ड में कुछ जानकारी ऐसी हैं. जिनमें सिर्फ एक या दो बार ही बदलाव किए जा सकते हैं. लेकिन एड्रेस में आप जितना बार भी चाहे उतनी बार बदलाव कर सकते हैं. क्योंकि लोग एक जगह से अक्सर दूसरी जगह शिफ्ट होते रहते हैं. ऐसे में सरकार आपको सहूलिया देती है कि जब आप जहां रहने लगे आप वहां का पता बदलवा सकते हैं. 


इन चीजों में बार-बार बदलाव नहीं हो सकते


जहां आधार कार्ड में एड्रेस को आप जितनी बार चाहे उतनी बार बदलवा सकते हैं. तो वहीं जन्मतिथि और जेंडर को आप सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं. वहीं अगर आपका नाम में कोई गलती हो गई तो उसके लिए यूआईडीएआई द्वारा आपको दो मौके दिए जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: अयोध्या दर्शन के लिए IRCTC का ये टूर पैकेज ले सकते हैं आप, मिलेंगी कई सुविधाएं