Three Months Advance Ration: देश में बहुत से ऐसे लोग हैं. जो आज भी दो वक्त का खाना नहीं खा पाते हैं. इस तरह के लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत फ्री राशन स्कीम चलाई जाती है. सरकार की इस स्कीम के जरिए देश के करोड़ लोगों के लाभ मिलता है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है.

वरना उन्हें लाभ नहीं मिलता. अब इस राज्य में राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. अब इस राज्य के राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन एडवांस में दिया जाएगा. किस राज्य के लोगों को मिलेगी यह सुविधा और कब से ले सकते हैं इसका लाभ. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

एमपी में मिलेगा तीन महीने का एडवांस राशन

भारत के अलग-अलग राज्यों में सरकारें राज्य के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. जिनमें समय-समय पर बदलाव भी किया जाता रहता है. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड पर मिलने वाली फ्री राशन योजना में एक बदलाव कर दिया है. आपको बता दें मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सरकार ने बड़ी सहूलियत दे दी है. मध्य प्रदेश सरकार ने अब प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन एडवांस में देने का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें:बेंगलुरू से काठमांडू के लिए इस तारीख से शुरू हो रही Air India एक्सप्रेस की सीधी फ्लाइट, जानिए किराया से लेकर सबकुछ 

यानी अब मध्य प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को अगले 3 महीने का राशन एडवांस में मिलेगा. सरकार की ओर से जून के महीने से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. राशन कार्ड धारक जून में ही जुलाई और अगस्त कुल 3 महीनों का राशन एक साथ ले सकेंगे. सरकार के फैसले से लाखों राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा. 

यह भी पढ़ें: गर्मी में आपके पंखे की आवाज भी कर रही है इरिटेट? ऐसे आसानी से करें ठीक

इस वजह से लिया गया फैसला

आपको बता दें मानसून लगभग आ चुका है और अगले कुछ महीनों में मौसम लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने  मौसम की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए यह फैसला लिया है. ताकि लोगों को होने वाले किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

हालांकि सरकार ने इसके लिए पूरे इंतजाम की व्यवस्था भी कर दी है. किसी को भी राशन लेने के लिए तीन बार बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होगा. इसके अलावा सभी परिवारों को ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी करवानी होगी तभी उन्हें राशन मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से बेडशीट या कंबल किया चोरी तो सीधे जेल जाएंगे आप, जानें क्या है रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट