Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को तीन साल से ज्यादा समय बीत गया है. इस बीच सामने आया है कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने यूक्रेनी F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. इस खबर से अमेरिका को टेंशन हो गई है क्योंकि उसका दावा है कि F-16 दुनिया का सबसे शानदार फाइटर जेट है. इस लड़ाकू विमान को दुनिया के कई देश इस्तेमाल करते हैं, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है. 

रूसी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, S-400 के क्रू मेंबर्स को इसके लिए इनाम भी दिया गया है. F-16 को मार गिराने वाले 12 क्रू मेंबर्स को करीब 15 मिलियन रूबल यानी करीब 1,95,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया है. इनाम वितरण समारोह 29 मई को आयोजित किया गया था. 

S-400 के क्रू मेंबर्स ने ही मार गिराया F-16 फाइटर जेट

भारतीय वायुसेना के पूर्व स्क्वाड्रन लीडर विजयेंद्र ठाकुर ने अनुमान लगाया कि S-400 क्रू ही F-16 को मार गिराने में शामिल था क्योंकि इनाम पाने वालों में कोई भी Su-35S पायलट शामिल नहीं था. इससे यह सिद्ध होता है कि बिना किसी एयर डिफेंस सपोर्ट यानी S-400 के बिना यह काम नहीं किया जा सकता है.

हादसों के पीछे का रहस्य 

यूक्रेन के जो  F-16 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुए है वह बीते 9 महीनों में सामने आए हैं, जो इस प्रकार है.

  • अगस्त 2024: दुर्घटना के कुछ ही सप्ताह पहले यूक्रेन को पहला F-16 मिला था. हादसे के पीछे संभावित कारण तकनीकी गड़बड़ी या पैट्रियट सिस्टम से फ्रेंडली फायर को माना गया.
  • अप्रैल 2025: पायलट की मृत्यु हुई. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में हवा में टकराव और रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400  को जिम्मेदार बताया गया.
  • मई 2025: पायलट तीन टारेगट को नष्ट करने के बाद चौथे पर हमला कर रहा था, जब अचानक से फाइटर जेट में खराबी सामने आई, जिसके बाद पायलट ने विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

इन तीनों ही मामलों में एक बात समान है कि किसी भी दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर रूसी मिसाइल को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया, जिससे संदेह और जिज्ञासा दोनों पैदा होते हैं कि एयर डिफेंस सिस्टम के बिना ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है.

क्या है अमेरिकी F-16 की ताकत?  

यूक्रेन को पश्चिमी देशों से 85 F-16 फाइटर जेट मिलने का वादा किया गया है, लेकिन ज्यादातर अभी भी ट्रेनिंग सेंटर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. अनुमानों के अनुसार, यूक्रेन के पास सक्रिय रूप से केवल 10 से 14 F-16 विमान हैं. ये विमान मुख्यतः वायु रक्षा गश्त, टोही मिशन और सीमित स्टैंड-ऑफ स्ट्राइक्स के लिए तैनात किए जाते हैं. F-16 का सबसे एडवांस हथियार AGM-88 HARM मिसाइल है, जो दुश्मन के रडार सिस्टम को नष्ट करने में सक्षम है.हालांकि, ये मिशन बेहद जोखिम भरे होते हैं क्योंकि S-400 जैसे उच्च श्रेणी के रूसी वायु रक्षा तंत्र इन विमानों को बड़ी दूरियों से ही ट्रैक और एंगेज कर सकते हैं.

क्या F-16 गेम चेंजर नहीं है? 

रूस समर्थक विश्लेषकों का मानना है कि F-16 विमान यूक्रेनी पायलटों के लिए नई तकनीक होने के कारण बोझ बन गए हैं. विशेषज्ञ एंड्री क्रास्नोपेरोव ने कहा कि सोवियत युग के विमानों से अचानक पश्चिमी F-16 में बदलाव करना पायलटों के लिए भारी पड़ सकता है. हालांकि, वास्तविकता यह है कि F-16 आज भी यूक्रेन के सबसे एडवांस लड़ाकू विमान हैं और रूस के लगातार बढ़ते हवाई हमलों के सामने यूक्रेन के पास यही एकमात्र उच्च स्तरीय जवाबी साधन है.